गाजीपुर मां कामाख्या धाम से लौटते समय 6 बदमाशों ने रॉड से पीटा, युवक की मौत; 3 नामजद आरोपी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के गहमर कोतवाली क्षेत्र में बिहार के चौसा निवासी 23 वर्षीय देव कसेरा की रविवार की रात बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। देव कसेरा अपने दो दोस्तों रोहित मिश्र और मोती प्रकाश के साथ मां कामाख्या धाम में निशा आरती के लिए गए थे। रात करीब 1 बजे जब वे वापस लौट रहे थे, तब ताड़ीघाट-बारा मुख्य मार्ग पर स्थित दीपक होटल के पास दो बाइक पर सवार 6 बदमाश आए।
बदमाशों ने लाठी-डंडे और रॉड से हमला कर दिया। हमला देखकर देव के दोनों साथी वहां से भाग गए। घायल देव के साथियों ने पुलिस और उसके परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने घायल को सीएचसी भदौरा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
![]() |
मृतक देव कसेरा (फाइल फोटो)। |
कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि मृतक के पिता ज्योति प्रकाश की शिकायत पर तीन नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।