नाबालिग की मांग में भरा सिंदूर, हाथ पकड़कर ले गया घर...सिरफिरे आशिक की करतूत तो देखिए
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. कानपुर में एक युवक ने नाबालिग की मांग में सिंदूर से भर दी। उसे जबरन घर ले गया और शादी रचा ली। पूरी घटना के वक्त नाबालिग की छोटी बहन मौजूद थी। नाबालिग की बहन ने घर में जाकर इसकी जानकारी अपनी मां को दी। मां युवक के घर पहुंची तो वहां पर उससे मारपीट की गई और नाबालिग को भेजने से इन्कार कर दिया।
![]() |
नाबालिग से जबरदस्ती शादी करने वाला आरोपी अनुराग उर्फ गोल्डी |
गोविंद नगर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मूल रूप से हरदोई निवासी दंपती यहां दादानगर में रहती है। उनकी बेटी 16 साल की है। पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं। मां के मुताबिक नाबालिग बेटी को इलाके में रहने वाला युवक अनुराग उर्फ गोल्डी काफी समय से परेशान कर रहा था। वो आए दिन बेटी का पीछा करता है।
5 अप्रैल शनिवार को आरोपी अनुराग उर्फ गोल्डी ने सारी हदें पार कर दी। पीड़ित मां के मुताबिक बेटी बाजार से कुछ सामान लाने के लिए निकली थी। उसी दौरान रास्ते में अनुराग उर्फ गोल्डी ने उसका रास्ता रोका।
आरोपी ने जबरदस्ती नाबालिग की मांग में सिंदूर डाल दिया। आरोपी उसे अपने घर ले गया। वहां ले जाकर मंगलसूत्र, हाथों में चूड़ियां और पैर में बिछिया पहना दिया।
इस घटना के दौरान पीड़िता की दूसरी बेटी वहीं थी। जब घटना हो गई तब वो भागते हुए घर आई और मां को घटना के बारे में जानकारी दी।
पीड़ित मां के मुताबिक जानकारी होने के बाद वो दौड़कर गोल्डी के घर पहुंची। जहां पर गोल्डी के परिजनों ने उसे घर के अंदर नहीं घुसने दिया। पीड़िता के मुताबिक आरोपी के परिवार ने कहा कि अब वो हमारी बहू है और हमारे साथ ही रहेगी।
पीड़िता के मुताबिक इसके बाद आरोपी पक्ष ने मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर गोविंद नगर प्रदीप कुमार सिंह के मुताबिक पीड़ित महिला ने आरोपी के यहां से ही डायल 112 में सूचना दी थी।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नाबालिग को बरामद किया। इस मामले में आरोपी अनुराग उर्फ गोल्डी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बाकी कार्रवाई मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज होने के बाद की जाएगी।