प्रेमिका से मिलने गए युवक को पीट कर दी भयावह मौत, कान में पेचकस तो प्लास से नाख़ून उखाड़े; 6 गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, फतेहपुर. फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र में सामियाना गांव निवासी बीनू रैदास (27) की हत्या कर दी गई। बीनू अपनी पत्नी के चाचा के गांव पहाड़पुर में रविवार शाम गया था। उसका शव एक पड़ोसी के घर के बाहर मिला।
मृतक के पिता कल्लू रैदास की शिकायत पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ हत्या और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों में सत्येंद्र कुमार विश्वकर्मा (56), उनके बेटे अजय कुमार (30), पंकज कुमार (24), अजय की पत्नी सुनीता (28), सत्येंद्र की पत्नी बचोल देवी (50) और बेटी रोली उर्फ सरिता (21) शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किए गए तीन डंडे और एक सड़सी भी बरामद की गई है। मृतक के चचेरे ससुर उमेश चंद्र रैदास ने बताया कि उन्होंने दामाद को फोन कर बुलाया था। सतेंद्र और अजय विश्वकर्मा ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर बीनू की बेरहमी से पिटाई की। उन्होंने प्लास से उसके हाथ-पैर के नाखून नोच दिए और गर्म चिमटे से जला दिया।
मृतक पीओपी का काम करता था। उसकी दो बेटियां हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।