पुलिस चौकी के सामने युवक को पीटा, युवती का फोटो वायरल करने की धमकी देकर कर रहा था ब्लैकमेल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मेरठ. मेरठ जिले के बेगमपुल पुलिस चौकी के पास एक युवती ने अपने भाइयों के साथ मिलकर युवक की जमकर पिटाई की। युवक की सोशल मीडिया पर युवती से मुलाकात हुई थी। युवक ने युवती के फोटो एडिट कर लिए थे। वो उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था। सदर बाजार पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।
महाराजगंज निवासी अभय शुक्ला दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। आजमगढ़ निवासी युवती में दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहती है। इसी बीच दोनों की सोशल मीडिया के जरिए मुलाकात हुई। दोनों की दोस्ती हो गई। दोनों का मिलना-जुलना शुरू हो गया। इसी बीच अभय ने युवती के मोबाइल से उसके पर्सनल फोटो ले लिए। वो उनको वायरल करने की धमकी देकर युवती को ब्लैकमेल कर रहा था।
एक लाख रुपये की मांग कर रहा था। सोमवार को युवती ने अभय को फोन करके दिल्ली से मेरठ बुलाया। दोनों ने एक रेस्टोरेंट में खाना खाया। दोनों में फोटो व वीडियो डिलीट को करने को लेकर कहासुनी होने लगी। इसके बाद युवती ने अपने भाइयों को बुला लिया। युवती और उसके भाइयों ने अभय की जमकर पिटाई की। सूचना पर सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची। अभय को पुलिस थाने ले गई। सीओ कैंट संतोष सिंह का कहना है कि युवती की तरफ से जो तहरीर दी जाएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।