Today Breaking News

गाजीपुर में फंदे से लटका मिला युवक शव, पुलिस खंगाल रही कॉल डिटेल्स

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। कुतुबपुर मुस्तफाबाद गांव में फेकू यादव के 18 वर्षीय बेटे आकाश यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना गुरुवार सुबह की है। बुधवार रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे। सुबह जब परिजनों ने आकाश का कमरा खोला तो वह फंदे से लटका मिला। परिवार के मुताबिक रात में एक लड़की का फोन आया था। इसके बाद आकाश परेशान हो गया था।

सूचना मिलते ही शादियाबाद थाने के प्रभारी श्याम जी यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। फिर भी सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

आकाश के माता-पिता और दोनों भाई विशाल व चंद्रकांत शोक में डूबे हैं। गांव के लोग भी स्तब्ध हैं। आकाश को शांत और सरल स्वभाव का युवक माना जाता था। पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल्स की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा।
 
 '