गाजीपुर में बिजली के तार से टकराकर 20 फीट से गिरा युवक, बनारस में मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जखनियां में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। भुड़कुड़ा के घटारो गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से झालर उतारते समय 41 वर्षीय प्रदीप कुमार गौतम की मौत हो गई। प्रदीप कुमार जब प्रतिमा की छत पर झालर उतार रहे थे, तभी वह 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। छत से करीब ढाई फीट ऊपर से गुजर रही बिजली की नंगी तार से उनका संपर्क हुआ।
करंट लगने से वह 20 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर पड़े। गंभीर रूप से झुलसे प्रदीप को परिजन तुरंत वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर ले गए। वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक स्वर्गीय मोतीलाल के पुत्र थे और सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेते थे।जलालपुर धनी चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार मिश्रा ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
![]() |
मृतक की तस्वीर। |
मृतक के परिवार में पत्नी संगीता देवी, दो बेटियां और एक बेटा हैं। घटना की खबर सुनकर ग्राम प्रधान, स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षक और रिश्तेदार शोक व्यक्त करने पहुंचे। भुड़कुड़ा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शैलेश मिश्रा ने पुष्टि की है कि युवक की मौत हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हुई है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।