Today Breaking News

गाजीपुर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के नोनहरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सुसुंडी गांव निवासी विजय शंकर राम की स्कॉर्पियो की टक्कर से मौत हो गई। वह अहमदाबाद में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे और होली की छुट्टी पर घर आए थे।
घटना रविवार सुबह की है। विजय शंकर मोटरसाइकिल से सुसुंडी से आरीपुर जा रहे थे। इसी दौरान कासिमाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कठवा मोड़ पर उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। स्कॉर्पियो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

मृतक के चार छोटे बच्चे हैं। अमरिता 13 साल, आशीष 9 साल, अमन 8 साल और अनमिता 6 साल की है। विजय दो भाइयों में सबसे छोटे थे। उनका परिवार माता-पिता के साथ गांव में रहता है। उनकी वापसी का टिकट 15 अप्रैल का था। घटना की सूचना मिलते ही नोनहरा थाना अध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

आक्रोशित ग्रामीणों ने कासिमाबाद-कठवामोड़ रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। करीब 45 मिनट बाद सीओ कासिमाबाद के समझाने पर जाम हटा। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से स्कॉर्पियो का पिछला नंबर प्लेट मिला है। इसकी मदद से पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
 '