गाजीपुर में नदी में डूबने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने निकाला शव
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। कस्बा दयालपुर निवासी 32 वर्षीय अरमान अंसारी की वेशों नदी में डूबने से मौत हो गई। अरमान सोमवार की सुबह शौच के लिए नदी किनारे गए थे। वहां पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चले गए।
ग्रामीणों को नदी किनारे एक शव औंधे मुंह पड़ा दिखा। उन्होंने तुरंत शव को बाहर निकाला और पहचान की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
यह घटना परिवार के लिए दोहरा झटका बन गई। रविवार को ही अरमान के छोटे भाई की शादी हुई थी। सोमवार को बहू-भोज का आयोजन था। घर में शादी की खुशियां अभी थमी भी नहीं थीं कि यह हादसा हो गया। अरमान मोटर बैंडिंग का काम करते थे। साथ ही कोचिंग में पढ़ाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। वह अविवाहित थे। परिवार में चार बहनें और दो भाई थे। दो बहनों का पहले ही निधन हो चुका है।
शादियाबाद थानाध्यक्ष श्याम जी के अनुसार प्रारंभिक जांच में पैर फिसलने से नदी में गिरने की बात सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।