ट्रेन के आगे कूदकर गाजीपुर के युवक ने दी जान, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गोरखपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सैदपुर के नेवादा गांव के 32 वर्षीय सिकंदर सिंह ने शुक्रवार को गोरखपुर-वाराणसी रेल लाइन पर कूदकर अपनी जान दे दी।
घटना सैदपुर थाना क्षेत्र के लूड़ीपुर गांव के पास की है। दोपहर के समय मवेशी चरा रहे ग्रामीणों को रेलवे ट्रैक पर एक युवक का क्षतविक्षत शव मिला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मृतक की पहचान सिकंदर सिंह के रूप में हुई। वह स्वर्गीय हरेंद्र सिंह का पुत्र था और पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था। ग्रामीणों के अनुसार, सिकंदर शराब का आदी था और इसी कारण मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। उसकी शादी नहीं हुई थी।
सैदपुर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा।