गाजीपुर में स्कूली बच्चों को लगेगा टेटनस और डिप्थीरिया का टीका, आशा कार्यकर्ता करेंगी घर-घर सर्वे
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में विश्व टीकाकरण सप्ताह 24 अप्रैल से 10 मई तक मनाया जाएगा। इस दौरान टेटनस और डिप्थीरिया (टीडी) का विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. रवि रंजन ने बताया कि यह अभियान नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों के लिए है। सभी सरकारी और निजी स्कूलों में मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा। आशा और एएनएम कार्यकर्ता घर-घर जाकर ऐसे बच्चों की पहचान करेंगी।
स्वास्थ्य विभाग ने इस विशेष अभियान के लिए कार्य योजना तैयार की है। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार पांडेय ने डीआईओएस और बीएसए को सहयोग के लिए पत्र जारी किया है। इस वर्ष की थीम 'सभी के लिए टीकाकरण मानवता के लिए संभव है' रखी गई है। 1974 से अब तक टीकाकरण से 154 मिलियन जीवन बचाए गए हैं। यह हर मिनट 6 जीवन बचाने के बराबर है। टीकाकरण से शिशु मृत्यु दर में 40 प्रतिशत की कमी आई है।
खसरा का टीका अकेले 60 प्रतिशत जीवन बचाने में सहायक रहा है। वर्तमान में मलेरिया, एचपीवी, कोलेरा, डेंगू, मेनिनजाइटिस, आरएसवी और इबोला जैसी बीमारियों के टीके भी उपलब्ध हैं। 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान विकसित कोरोना वैक्सीन को दुनियाभर में अरबों लोगों को लगाया गया।