गाजीपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED का पुतला फूंका, नेशनल हेराल्ड केस मामले में प्रदर्शन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर एकत्र होकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
![]() |
गाजीपुर में नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। |
कार्यकर्ताओं ने ईडी का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम आशुतोष को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि नेशनल हेराल्ड केस को तुरंत समाप्त किया जाए।
जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की सरकार विपक्ष से बदला ले रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ राजनीतिक कारणों से कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश सचिव आनंद राय और पूर्व अध्यक्ष डॉ. मारकंडेय सिंह ने कहा कि गांधी परिवार ने देश के लिए बलिदान दिया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ईडी के माध्यम से गांधी परिवार की छवि खराब करना चाहती है। प्रदर्शन में जनक कुशवाहा, अजय कुमार श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश सिंह, राघवेंद्र महबूब, हामिद अली समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।