गाजीपुर जिले के इस क्षेत्र में 7 दिन से नहीं मिल रही बिजली, उपकेंद्र पर महिलाओं का जोरदार प्रदर्शन; कर्मचारी भागे
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सेवराई में बिजली कटौती की समस्या से परेशान होकर महिलाओं ने शनिवार को विद्युत उपकेंद्र पर जोरदार प्रदर्शन किया। महिलाओं का आरोप है कि पिछले सात दिनों से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार लगातार फॉल्ट की वजह से घंटों बिजली कटौती की जा रही है। नियमित रूप से बिजली बिल जमा करने के बावजूद कर्मचारी मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं। इससे घरों में बच्चों और बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
महिलाओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए उपकेंद्र में मौजूद कर्मचारी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर अवर अभियंता राजकुमार गौतम मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत कराया और निर्बाध बिजली आपूर्ति का आश्वासन दिया।
प्रदर्शन में सोनी देवी, ऊषा देवी, बेबी देवी, शकुंतला देवी, जानकी गुप्ता सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं। महिलाओं ने कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
अवर अभियंता राजकुमार गौतम ने बताया कि महिलाओं द्वारा बिजली कटौती को लेकर किए गए हंगामे के बाद उन्हें समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया है।