Today Breaking News

गाजीपुर में ई-रिक्शा में छूटा महिला का पर्स और मोबाइल फोन बरामद, 30 मिनट में वापस लौटाया

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस ने CCTV कैमरों और ई-रिक्शा कोडिंग सिस्टम की मदद से एक महिला का खोया हुआ सामान बरामद किया है। बीती देर शाम अपर पुलिस अधीक्षक नगर को सूचना मिली कि एक महिला का पर्स, मोबाइल और 5000 रुपये का बैग ई-रिक्शा में छूट गया है।
सूचना मिलते ही उप निरीक्षक राज कुमार शुक्ला, रोहित कुमार द्विवेदी और यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी को मामले की जांच के लिए भेजा गया। पुलिस टीम ने आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे CCTV कैमरों और ई-रिक्शा की कोडिंग प्रणाली का उपयोग किया।

महज 30 मिनट के अंदर पुलिस ने महिला का बैग, 2 मोबाइल फोन और 5000 रुपये बरामद कर लिए। महिला ने अपना सामान वापस पाकर पुलिस टीम की सराहना की। पुलिस अधीक्षक ने इस सराहनीय कार्य के लिए टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
 
 '