गाजीपुर में महिला से सामूहिक बलात्कार की कोशिश, बचाव में मारी चप्पल तो गला रेतकर फरार हुए आरोपी; अरेस्ट
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। करंडा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ गैंगरेप की कोशिश की गई। विरोध करने पर आरोपियों ने पहले उसकी साड़ी से गला घोंटा और फिर चाकू से गला रेतकर उसे मरणासन्न हालत में छोड़ दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है।
घटना 29 मार्च की है। करंडा लाल के पास एक महिला बिना साड़ी और गले पर कटे हुए निशान के साथ गंभीर अवस्था में पड़ी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे तुरंत गाजीपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उसे वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। शुरुआत में महिला बोलने की स्थिति में नहीं थी, जिसके चलते दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही थी।
तीन आरोपियों के नाम आए सामने
इलाज के बाद जब महिला होश में आई, तो उसने गांव के ही तीन युवकों मोनू बिंद, सूरज बिंद और श्रवण पर गैंगरेप की कोशिश का आरोप लगाया। महिला ने बताया कि वह इनके साथ रिश्तेदारी में एक तेरहवीं कार्यक्रम के लिए दो बाइकों पर जा रही थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और मोनू और सूरज को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि तेरहवीं कार्यक्रम से पहले तीनों ने शराब पी। करंडा ताल के पास सुनसान जगह पर पहुंचते ही उनकी नियत बिगड़ गई। बाइक रोककर उन्होंने महिला से गैंगरेप की कोशिश की। इस दौरान उसकी साड़ी छीन गई। महिला ने बचाव में एक आरोपी को चप्पल से मारा, जिससे गुस्साए आरोपियों ने उसकी साड़ी से गला दबा दिया। बेहोश होने पर वे उसे छोड़कर भाग गए, लेकिन पकड़े जाने के डर से वे वापस लौटे और सब्जी काटने वाले चाकू से उसका गला रेत दिया।
गाजीपुर पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है। दोनों गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, जबकि तीसरे फरार आरोपी श्रवण की तलाश जारी है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।