गाजीपुर में स्पीड ब्रेकर पर बाइक उछली, गिरकर महिला की मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर में बौरवा मार्ग पर आज यानि गुरुवार दोपहर को एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। खानपुर गांव की रीमा देवी (45) अपनी बड़ी बेटी अंजनी के ससुराल मौधिया गांव में एक तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं।
वह गुरुवार दोपहर को छोटी बेटी रुचि के साथ भतीजे विशाल की बाइक पर घर लौट रही थीं। सवास गांव के पास स्पीड ब्रेकर पर बाइक अचानक उछल गई। रीमा सड़क पर सिर के बल गिर गईं। उन्हें तुरंत सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। स्वास्थ्य केंद्र में मृतका के पति राजेश, बेटी रुचि और बेटे सचिन का रो-रोकर बुरा हाल है।