Today Breaking News

गाजीपुर में नहर में कार गिरने से महिला की मौत, 3 घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां कोतवाली क्षेत्र में नई बाजार मोड़ के पास एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। हादसे में कार में सवार चारों लोग घायल हो गए।
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को दिलदारनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान दिलदारनगर थाना क्षेत्र के बहुअरा निवासी 65 वर्षीय अफसरी बेगम की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वे बिना पोस्टमॉर्टम कराए शव को घर ले गए।

हादसे में इमरान (40), अकालिक खान (35) और नाजरीन बेगम (38) घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, इमरान अपने परिवार के साथ बहुअरा से प्रयागराज जा रहा था। इसी दौरान कार पुलिया के बगल से सीधे नहर में जा गिरी। हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

जमानियां कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि अगर परिजन कोई सूचना देंगे तो पुलिस विधिसम्मत कार्रवाई करेगी। फिलहाल परिजन बिना किसी कार्रवाई के शव को घर ले गए हैं।
 
 '