Today Breaking News

रेप का वीडियो बनाने वाली महिला पकड़ी, लोन दिलाने के बहाने कमरे में बुलाती थी, फिर...

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मेरठ. मेरठ में औरत से रेप का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाली महिला पकड़ी गई है। उसे लोन दिलाने का लालच देकर घर बुलाया। यहां साथी से रेप करवाया। जिसका वीडियो बना लिया। फिर उससे पैसे मांगने लगी।
नहीं देने पर वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने रविवार को उसे पकड़ लिया। ये घटना मेडिकल थाना क्षेत्र के पास की है। पीड़िता बुलंदशहर की रहने वाली है। उसने तीन महीने पहले FIR कराई थी।

बुलंदशहर की महिला ने कराया था मुकदमा मेडिकल क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बुलंदशहर के रहने वाले फर्जी बैंक मैनेजर नवीन और लिसाड़ी गेट निवासी सोफिया के खिलाफ मेडिकल थाने में मुकदमा लिखवाया था।

महिला का आरोप था कि शातिर सोफिया उसे अपने साथी नवीन के साथ लोन दिलाने का लालच देकर अपनी कार में ले जा रही थी। तभी सोफिया और उसके साथी नवीन ने महिला को नशीली कोल्डड्रिंक पिला दी।

उसके बेहोश होने पर सोफिया ने अपने साथी नवीन से उसका रेप कराया इस दौरान आरोपी सोफिया ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया।

पीड़ित महिला का आरोप था कि बाद में सोफिया ने उसका नंबर अपने किसी रिश्तेदार को दे दिया। सोफिया का रिश्तेदार भी उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अवैध संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था।

पीड़िता कर चुकी सुसाइड की कोशिश पीड़ित महिला ने सुसाइड का प्रयास भी किया था, लेकिन परिवार के लोगों के समझाने के बाद उसने आरोपियों को सजा दिलाने की ठान ली थी।

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखवा दिया था। इसी दौरान शातिर सोफिया ने एक दरोगा पर भी झूठे आरोप लगाकर सस्पेंड करा दिया था। मुकदमा होने के बाद से

पुलिस शातिर महिला सोफिया और उसके साथी नवीन की तलाश कर रही थी। पुलिस ने रविवार को सोफिया को गिरफ्तार कर लिया है और उसके फरार साथी के बारे में पूछताछ कर रही है। मेडिकल थाना प्रभारी शैलेश कुमार का कहना है कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
 '