Today Breaking News

युवक को 10 बार सांप ने नहीं डसा...पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मारा, मर्डर के बाद जहरीले सांप से डसवाया

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मेरठ. मेरठ में मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ हत्याकांड जैसी वारदात हुई है। यहां पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर सोते वक्त पति का गला घोंटा, फिर शव के नीचे सांप को दबा दिया। दबे होने पर सांप ने युवक को 10 बार डसा।
वारदात के बाद बॉयफ्रेंड को वहां से भगा दिया गया और खुद दूसरे कमरे में जाकर सोने चली गई। सुबह जब घरवाले उठे तो देखा कि युवक की मौत हो चुकी थी। उसके हाथ के नीचे एक जिंदा सांप दबा हुआ था।

शरीर पर सांप के डसने के निशान देखकर परिजनों को लगा कि युवक की मौत सांप के डसने से हुई है। बुधवार देर शाम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई, जिसमें पता चला कि युवक की मौत दम घुटने से हुई है।

इसके बाद पुलिस ने पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया। मामला बहसूमा थाना क्षेत्र के अकरबपुर सादात गांव का है।चलिए, सिलसिलेवार तरीके से पूरा मामला जानते हैं...
अमित कश्यप उर्फ मिक्की (25) वह मजदूरी करता था। रोजाना की तरह शनिवार को भी वह मजदूरी करके रात 10 बजे घर लौटा। इसके बाद खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। उसकी पत्नी और बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे।अमित आमतौर पर तड़के सुबह ही जग जाता था। जब वह नहीं उठा, तो करीब साढ़े 5 बजे घरवाले उसे कमरे में जगाने पहुंचे। वहां देखा कि उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी। बार-बार आवाज लगाने के बाद भी वह नहीं उठा। घर वालों ने उसे हिलाया, तो शरीर के नीचे सांप बैठा मिला।

इस पर घर वालों ने घबराकर शोर मचा दिया। साथ ही सांप को हटाने की कोशिश भी की, लेकिन सांप अपनी जगह से टस से मस नहीं हुआ। इसके बाद घरवालों ने महमूदपुर सिखेड़ा से सपेरे को बुलवाया। वह सांप को पकड़कर अपने साथ ले गया।

शरीर पर सांप के काटने के 10 निशान मिले थे
घरवाले अमित को डॉक्टर के पास लेकर गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसके शरीर पर 10 जगह सांप के काटने के निशान मिले, जिन्हें देखकर परिजनों को लगा कि उसकी मौत सांप के काटने से हुई है। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत
बुधवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई। इसमें पुलिस को पता चला कि अमित की मौत सांप के डसने से नहीं, बल्कि दम घुटने से हुई है। बुधवार देर रात अमित की पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। शुरुआत में दोनों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ हुई, तो दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया।

एक हजार रुपए में सपेरे से खरीदा सांप
प्रेमी अमरदीप ने पुलिस को बताया- मैं और अमित एक साथ मजदूरी करने जाते थे, इसी कारण मेरी उससे दोस्ती हो गई। मैं उसके घर आने-जाने लगा। करीब एक साल पहले उसकी पत्नी रविता से मेरा अफेयर हो गया। इसके बाद हमने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची।

प्लान के तहत, मैंने महमूदपुर सिखेड़ा गांव के एक सपेरे से वाइपर सांप एक हजार रुपए में खरीदा। रविवार को जब घर के लोग सो गए, तो रविता ने मुझे फोन कर बुलाया। हम दोनों ने सोते समय अमित की हत्या कर दी। फिर सांप को लाश के नीचे छोड़ दिया। इसके बाद मैं वहां से भाग गया और रविता सोने चली गई।

SSP डॉ. विपिन ताडा ने बताया- शक और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर पहले पत्नी को पकड़ा गया। उससे पूछताछ के बाद अमरदीप को भी हिरासत में लिया गया और सख्ती से पूछताछ की गई। दोनों ने गला दबाकर हत्या करने की बात कबूल की है। जिस वाइपर सांप से अमित को डसवाया गया, वह बेहद जहरीला होता है, और उसके डसने से बचने की संभावना बहुत कम होती है।
 
 '