प्रेम विवाह के बाद पत्नी ने की रेलवे टेक्नीशियन पति की हत्या, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटने की पुष्टि
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बिजनौर. बिजनौर में पत्नी ने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद सुसराल वालों को हार्ट अटैक से मौत होने की झूठी कहानी बता दी। लेकिन, सुसराल वालों को बहू पर शक था। उन्होंने पुलिस को शव को पोस्टमॉर्टम कराने के लिए तहरीर दी।
![]() |
यह शिवानी है। दीपक ने शिवानी से लव मैरिज की थी। |
जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई, तो उसमें गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद ससुराल वालों ने बहू के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया। पुलिस ने पत्नी समेत एक अज्ञात पर केस दर्ज कर महिला को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। मामला नजीबाबाद थाना क्षेत्र का है।
देवर को फोन कर कहा तुम्हारे भाई को हार्टअटैक आया दीपक कुमार रेलवे में टेक्नीशियन थे। वह आदर्श नगर में अपनी पत्नी शिवानी और 6 महीने के बच्चे के साथ रहते थे। 4 अप्रैल की दोपहर शिवानी ने अपने देवर पीयूष को फोन किया। उसने बताया कि उनके भाई को दिल का दौरा पड़ा है। हम उन्हें अस्पताल ले जा रहे हैं।
![]() |
यह दीपक है, जिसकी पत्नी शिवानी ने गला घोंटकर हत्या कर दी। |
शिवानी ने पोस्टमॉर्टम कराने से मना किया पीयूष जब अस्पताल पहुंचा, तब तक दीपक की मौत हो चुकी थी। उसने शिवानी से जब पोस्टमॉर्टम कराने के लिए कहा, तो शिवानी ने मना कर दिया। पीयूष को भाई दीपक की मौत संदिग्ध लगी। उसे अपनी भाभी पर शक भी था। इसके चलते उसने पुलिस को सूचना देकर पोस्टमॉर्टम कराया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला घुटना सामने आया।
भाभी ने किसी के साथ मिलकर की भाई की हत्या पीयूष का कहना है शिवानी और उसके किसी साथी ने मिलकर मेरे भाई दीपक की हत्या की है। दोनों ने डेढ़ साल पहले लव मैरिज की थी। शिकायत पर पुलिस ने पत्नी शिवानी और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस शिवानी से पूछताछ कर रही है।
![]() |
चाचा विशाल ने बहू पर हत्या का आरोप लगाया है। |
चाचा बोले- इस हत्या में बहू के अलावा कोई और भी शामिल दीपक के चाचा विशाल ने बताया- मेरे भतीजे की निर्मम हत्या की गई है। वह रेलवे में नौकरी करता था। उसकी पत्नी ने ही हत्या की है। वह इल्जाम अपने खुद पर ले रही है, लेकिन वह अकेले दीपक को नहीं मार सकती। इसमें कोई और भी शामिल है। इसके पीछे उसकी क्या मंशा है? पैसे के लिए मारा है या नौकरी पाने के लिए, ये हम नहीं कह सकते हैं। लेकिन, उसी ने ही मारा है। हम चाहते हैं शिवानी को फांसी की सजा मिले।
एसपी सिटी संजीव बाजपेई का कहना है कि नजीबाबाद क्षेत्र में पति-पत्नी किराए पर रहते थे। पति की मौत हो गई। उसका पोस्टमॉर्टम कराया गया। इसमें गला घोंटना मौत का कारण आया है। परिजनों ने पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।