Today Breaking News

नई नवेली दुल्हन मामा संग फरार...पति से बोली- मुस्कान की तरह काटकर ड्रम में भर दूंगी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, अमरोहा. अमरोहा में दुल्हन पति को धोखा देकर मामा संग फरार हो गई। उसने पति को मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसी धमकी दी। महिला ने कहा अगर मेरी बात नहीं मानी तो मुस्कान की तरह ही तुम्हें काटकर ड्रम में भर दूंगी। घटना गजरौला थाना क्षेत्र की है।
पति को धमकाने के बाद पत्नी अपने ही मौसेरे मामा के साथ फरार हो गई। वह घर से 25 हजार रुपए नकद और ढाई लाख रुपए के गहने भी ले गई है। पति ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है।

गजरौला थाना क्षेत्र के निवासी हरिओम शर्मा के बेटे योगेश शर्मा (28) की शादी 17 मार्च को अतरपुरा निवासी लाखन की बेटी कंचन (26) से हुई थी। योगेश पेशे से पंडित हैं और हवन-पूजन कराने का काम करते हैं। वहीं, कंचन हाउस वाइफ है। वह मूलरूप से बछारायूं की रहने वाली है।

योगेश ने बताया- शादी के बाद कंचन अक्सर एक युवक से फोन पर बात करती रहती थी। बाद में पता चला कि उसका अपने ही मौसेरे मामा (मां की मौसी का बेटा) अजय भारद्वाज (32) से प्रेम संबंध है। अजय 20 साल से कंचन के ही घर में रहता है। वह गजरौला की एक निजी फैक्ट्री में मजदूरी करता था।
तस्वीर में पीड़ित पति योगेश और उसकी मां थाने के बाहर खड़े दिख रहे हैं।
योगेश ने बताया- जब भी कंचन अपने मामा अजय से बात करती थी, तो मैं इसका विरोध करता था। इसे लेकर कंचन मुझसे हमेशा लड़ती थी। वह मारपीट पर उतारू हो जाती थी। दहेज के झूठे केस में मुझे और परिवार को फंसाने की धमकी देती थी।

पीड़ित पति ने पुलिस को बताया- 8 अप्रैल 2025 को अजय कंचन से मिलने आया था। कंचन ने कहा कि उसे गजरौला बस्ती में लगने वाला मेला देखने जाना है। वहां से अपने मायके जाएगी। मैंने मना किया तो उसने कहा- ज्यादा रोक-टोक करोगे तो मेरठ वाली मुस्कान की तरह तुम्हें भी काटकर ड्रम में भर दूंगी।

इसके बाद वह शाम 7.30 बजे अजय के साथ घर से निकल गई। वह मायके जाने के बजाय अजय के साथ फरार हो गई। वह और अजय अपना मोबाइल फोन भी छोड़ गए हैं, ताकि उन्हें ट्रेस न किया जा सके। कंचन के ससुराल से भागने के बाद पता चला कि वह 25 हजार रुपए नकद और ढाई लाख के जेवर भी साथ ले गई है।

वहीं, अजय भी कंचन के मायके से 8 हजार रुपए नकद और दो सोने के गहने लेकर भागा है। कंचन के पिता ने योगेश से कहा कि बेटा हम आपके साथ हैं। गलती मेरी बेटी की ही है।

सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया- मामले की जांच की जा रही है। महिला और उसके मामा की तलाश में दबिश दी जा रही है। फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 
 '