Today Breaking News

पति ने कहा था- पत्नी को मायके ले जाओ, अगले दिन गाजीपुर में फंदे से लटका मिला शव

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के खानपुर गजाधरपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। 25 वर्षीय प्रीति का शव रविवार सुबह उसके कमरे में फांसी पर लटका मिला।

प्रीति की शादी 4 साल पहले गजाधरपुर गांव के सोनू से हुई थी। यह लव मैरिज थी। सोनू लुधियाना में मजदूरी करता है। दंपति के दो बच्चे हैं - 3 साल का चुन्नू और 1 साल की लाडो।

घटना से एक दिन पहले शाम को सोनू ने प्रीति के भाई पिंटू को फोन किया था। उसने कहा कि प्रीति को मायके ले जाएं। जब पिंटू ने कारण पूछा तो सोनू ने कुछ नहीं बताया।

प्रीति की सास पियासी देवी ने बताया कि पति-पत्नी के बीच फोन पर क्या बात हुई, यह किसी को नहीं पता। सुबह जब प्रीति देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली, तो दरवाजा खटखटाया गया। कमरा अंदर से बंद था। रोशनदान से देखा तो प्रीति फांसी पर लटकी मिली।

खानपुर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतका के परिजनों की तरफ से अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। घटना के समय घर पर प्रीति के देवर सुनील और सास पियासी देवी मौजूद थे।

 
 '