गाजीपुर में गेहूं की फसल में लगी आग, तीन बीघा से अधिक फसल जलकर राख
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के दिलदारनगर क्षेत्र के कुशी में दोपहर करीब 2:00 बजे एक बड़ी घटना सामने आई। ईदगाह के पश्चिम में स्थित गेहूं की खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस आग ने तीन बीघा से अधिक गेहूं की खड़ी फसल को जलाकर राख कर दिया।
आग लगने की सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक बहुत नुकसान हो चुका था।
इस अग्निकांड में कुशी गांव के चार किसानों को भारी नुकसान हुआ है। प्रभावित किसानों में अब्बन यादव, बब्बन यादव, जलालुद्दीन खान और सुल्तान खातून शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही जमानिया के नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार, कानूनगो अजय यादव और लेखपाल अजीत कुमार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया।