बारातियों पर लाठी-डंडों से हमला, गाड़ियों में तोड़फोड़ की, मोबाइल और सोने की चेन लूट ले गए
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ में एक बारात पर दबंगों द्वारा किए गए हमले का मामला सामने आया है। घटना पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रमईपुर नेवादा गांव की है। सुल्तानपुर जिले के हसनपुर निवासी मोहम्मद हारून के बेटे की बारात नेवादा में आई थी।
शाम 6 बजे की इस घटना में शादी की रस्में पूरी करने के बाद बारात दुल्हन लेकर वापस जा रही थी, तभी गांव से करीब 300 मीटर की दूरी पर 5-6 लोगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर बारातियों की गाड़ियों को रोक लिया। आरोपियों ने बिना किसी कारण के बारातियों को गाड़ियों से नीचे उतारकर मारपीट शुरू कर दी।
![]() |
मामले की जानकारी देते बाराती। |
हमलावरों ने अश्लील गालियां देते हुए गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। इस दौरान बारातियों में शामिल सोनू विश्वकर्मा का मोबाइल फोन और गले में पहनी सोने की चेन भी छीन ली गई। हमला करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
पीड़ित पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।