Today Breaking News

गाजीपुर में तेज आंधी-बारिश से फसलें बर्बाद, पेड़ गिरने से घर क्षतिग्रस्त, बिजली गुल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सेवराई में गुरुवार दोपहर को आई तेज आंधी और भारी बारिश ने भारी तबाही मचाई है। इस मौसमी आपदा से क्षेत्र में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं और कई घरों को नुकसान पहुंचा है।
भदौरा बस स्टैंड के पास एक विशालकाय पेड़ गिरने से पास के एक मकान और टीन शेड को नुकसान पहुंचा। घर के लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। मिश्रौलिया अमौरा मार्ग पर जामुन का विशालकाय पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया। भदौरा मंडी में तेज हवाओं से कई दुकानों के टीन शेड उड़ गए, जिससे दुकानदारों को आर्थिक नुकसान हुआ।

गोड़सरा पश्चिम मोहल्ले में बिजली के खंभे उखड़ने से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। स्थानीय लोगों ने विभाग से तत्काल मरम्मत की मांग की है। गोड़सरा निवासी आफताब खान के घर की छत उड़ जाने से परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है।

तहसीलदार सुनील कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व कर्मियों को क्षति का आकलन करने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही शासन को रिपोर्ट भेजकर पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।

ईंट भट्ठा संचालकों को भी बारिश से भारी नुकसान हुआ है। मौसम में अचानक आए इस बदलाव ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।
 
 '