Today Breaking News

गाजीपुर में सादात से मरदह फोरलेन निर्माण में धूल से परेशान ग्रामीण, डीएम कार्यालय पर धरने की चेतावनी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सादात-मरदह फोरलेन मार्ग पर पानी छिड़काव न होने से स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। मरदह-कंसहरी मोड़ से पनसेरवा और बहलोलपुर तक निर्माणाधीन सड़क पर कार्यदायी संस्था और ठेकेदार द्वारा पानी के टैंकर नहीं लगाए जा रहे हैं।
स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों ने मरदह-कंसहरी तिराहे पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सुबह से रात तक वाहनों की आवाजाही से उड़ने वाली धूल से लोग परेशान हैं। कई लोग धूल के कारण बीमार भी पड़ रहे हैं।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि वे कार्यदायी संस्था के अधिकारियों और कर्मचारियों से कई बार निवेदन कर चुके हैं। लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही नियमानुसार पानी का छिड़काव नहीं किया गया तो वे गाजीपुर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन करेंगे।

प्रदर्शन में पप्पु चौहान, इसरार अहमद, पिंटू कुमार, अखिलेश कुमार, सुदामा, रामदेव, बंटी गुप्ता, गजेंद्र यादव, जितेंद्र सहित पचास से अधिक लोग शामिल थे। कार्यदायी संस्था के जीएम राजेश द्विवेदी ने कहा कि वे नियमित पानी छिड़काव के लिए संबंधित लोगों को निर्देश देकर समस्या का समाधान करेंगे।
 
 '