वेट लिफ्टिंग कांपटीशन में गाजीपुर एसपी ने खुद की वेटलिफ्टिंग, 7 जिलों के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस लाइन में 30वीं अंतर जनपदीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। वाराणसी जोन की इस प्रतियोगिता में भारोत्तोलन, पावर लिफ्टिंग और योग प्रतियोगिताएं शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने खुद वेटलिफ्टिंग करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने विभिन्न जनपदों से आई टीमों के मार्च पास्ट की सलामी ली। एसपी ने खिलाड़ियों को खेल भावना से प्रतिस्पर्धा करने की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने स्वयं भी भारोत्तोलन का प्रदर्शन किया।
कई जिलों की टीमों ने लिया हिस्सा प्रतियोगिता में गाजीपुर, जौनपुर, सोनभद्र, मऊ, बलिया, भदोही और आजमगढ़ जनपद की टीमें हिस्सा ले रही हैं। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर मौजूद रहे। इसके अलावा सभी टीमों के कोच, प्रतिसार निरीक्षक गाजीपुर और अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।