बनारस से गाजियाबाद की सीधी विमान सेवा 1 मई से, किराया 3669 रुपये से शुरू
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने वाराणसी से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए 1 मई से दो सीधी उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से आवश्यक अनुमति मिल गई है, जिसके बाद उड़ानों के लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर ट्रैफिक कम करने का प्रयास
दिल्ली हवाई अड्डे पर बढ़ते ट्रैफिक को कम करने के उद्देश्य से गाजियाबाद में हिंडन हवाई अड्डा और नोएडा में जेवर हवाई अड्डा बनाए गए हैं। हिंडन हवाई अड्डे से पहले ही कई शहरों के लिए उड़ानें शुरू हो चुकी हैं, जबकि जेवर हवाई अड्डे का निर्माण पूरा हो चुका है और परीक्षण उड़ानें भी हो चुकी हैं, जहाँ से जल्द ही नियमित उड़ान सेवाएं शुरू होने की उम्मीद है।
उड़ान का समय और विवरण
एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएक्स 2978 सुबह 1105 बजे वाराणसी से उड़ान भरेगी और दोपहर 1140 बजे गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे पर उतरेगी। यही विमान उड़ान संख्या आईएक्स 2979 के रूप में दोपहर 135 बजे गाजियाबाद से उड़ान भरेगा और 310 बजे वाराणसी पहुंचेगा।
एक अन्य उड़ान, आईएक्स 1187, शाम 725 बजे गाजियाबाद से रवाना होकर रात 900 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में, यही विमान आईएक्स 1203 बनकर रात 930 बजे वाराणसी से उड़ान भरेगा और रात 1105 बजे गाजियाबाद पहुंचेगा।
किराया और अन्य जानकारी
विमान का एक तरफ का शुरुआती किराया 3669 रुपये निर्धारित किया गया है, हालाँकि फ्लेक्सी फेयर होने के कारण किराए में परिवर्तन संभव है। वर्तमान में वाराणसी और दिल्ली के बीच प्रतिदिन आठ विमान संचालित होते हैं। इस नई सेवा के शुरू होने से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को एक और विकल्प मिलेगा, साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों के लिए भी यह सुविधाजनक साबित होगी।
हिंडन हवाई अड्डे से वर्तमान में एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकांश विमान बेंगलुरु, भुवनेश्वर, कोलकाता, गोवा और चेन्नई के लिए उड़ान भरते हैं। फ्लाई बिग की उड़ानें पंजाब में भटिंडा और लुधियाना के बीच चल रही हैं, जबकि स्टार एयरलाइंस किशनगढ़, नांदेड़ और आदमपुर के लिए उड़ानें संचालित कर रही है।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस 1 मई से वाराणसी और गाजियाबाद के बीच दो सीधी उड़ानें शुरू करने जा रहा है, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।