Today Breaking News

इंस्पेक्टर ने राइफल से खुद के सिर में मारी गोली, बनारस क्राइम ब्रांच में थे तैनात

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर ने अपने सिर में राइफल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी घर के अंदर पहुंचे तो देखा बेड पर उनका खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने राइफल को जब्त कर लिया। इंस्पेक्टर पिछले छह माह से सस्पेंड चल रहे थे। उन्होंने चार माह की मेडिकल लीव भी ले रखी थी। घटना रविवार शाम 4 बजे की है।

तरुण पांडे उम्र 52 साल मूल रूप से गोंडा जिले का रहने वाले थे। करनैलगंज न्यू रोड पर अपना खुद का मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते थे। उनकी शादी पूनम पांडे से हुई थी। उनकी शादी से एक बेटा ईशान पांडे और बेटी है।

इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडे वाराणसी के क्राइम ब्रांच में तैनात थे। इंस्पेक्टर ने इसी साल मार्च में अपनी बेटी की शादी की थी। वर्तमान में उनकी पत्नी अपने बेटे ईशान के पास बंगलुरु में थीं। रविवार को वह घर पर अकेले थे।

इसी बीच उन्होंने राइफल से खुद के गोली मारकर सुसाइड कर लिया।बताया जाता है कि तरुण पांडे को रीढ़ की हड्डी में शिकायत थी। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। वह इन दिनों छुट्टी पर चल रहे थे।

गोली चलने की सूचना पर पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी।

मौके पर कर्नलगंज थाने की पुलिस फोर्स और फॉरेंसिक टीम पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आशंका है कि बीमारी से तंग आकर उन्होंने घटना को अंजाम दिया है। डीसीपी सिटी अभिषेक भारती जांच के लिए मौके पर पहुंचे हैं।

पुलिस ने उनके घर से मोबइल और कागजात कब्जे में लिए हैं। पुलिस ने बताया कि उनकी पत्नी और बेटा बंगलुरु में है। वह घर पर अकेले ही थे।

ड्राइवर को 15 दिन पहले दे दी थी छुट्‌टी
तरुण ने अपने ड्राइवर सुनील यादव को 15 दिन पहले छुट्टी दे दी थी। उन्होंने ड्राइवर से कहा था कि वह दिल्ली जा रहे हैं। जब दिल्ली से इलाज करा कर लौटेंगे तो उसे फोन करेंगे। शनिवार को ही वह दिल्ली से प्रयागराज लौटे थे। घर में अकेले थे। बताया कि करीब 3 महीने पहले दिल्ली में ही उनकी रीढ़ की हड्डी का बड़ा ऑपरेशन हुआ था।

 
 '