बनारस में पकड़े गए दुर्लभ कछुए, ट्रेन की बोगी में 6 बैग में भरे मिले, 12 लाख रुपए से अधिक कीमत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी की कैंट रेलवे स्टेशन की जीआरपी और आरपीएफ के सघन तलाशी अभियान में ट्रेन संख्या 13010 देहरादून-हावड़ा की एक बोगी में प्रतिबंधित कछुआ मिला है। 2 पिट्ठू बैग और झोले में बंद 60 प्रतिबंधित कछुए पुलिस ने बरामद किए हैं। इन बैग को लेने के लिए कोई नहीं पहुंचा।
फिलहाल जीआरपी पुलिस पकड़े गए कछुओं को वन विभाग की टीम को सौंप दिया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है। इस दौरान कोई अभियुक्त गिरफ्तार नहीं हुआ है।
चोरी की रोक थाम के लिए प्लेटफार्म पर चेकिंग चल रही थी
जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया- सीओ जीआरपी कुंवर प्रताप सिंह के दिशा निर्देश के क्रम सर्कुलेटिंग एरिया से लेकर हर प्लेटफार्म तक जीआरपी सघन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं। इसी क्रम में जीआरपी और आरपीएफ की टीम प्लेटफार्म नंबर 8/9 पे सघन चेकिंग अभियान रहा था। उस समय वहां पर दून एक्सप्रेस आ गई। उसमें सघन तलाशी ली गई।
शौचालय के पास मिले कछुए
इस दौरान एक बोगी के अंदर 6 बैग और झोले मिला जिसमें प्रतिबंधित कछुआ बरामद किया गया है। कछुए किसके हैं ये बात सामने नहीं आई है।
12 लाख के हैं 6 कछुए
कोतवाली निरीक्षक ने बताया - सभी कछुआ दुर्लभ प्रजाति की है। ऐसे में वन विभाग के निरीक्षक को बुलाया गया है। पुलिस के अनुसार सभी कछुए ज़िंदा हैं। अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।