यूपी रोडवेज में सफर करना हुआ महंगा, 3 रुपये तक बढ़ गया किराया, देखें पूरी लिस्ट
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. यूपी रोडवेज बसों का किराया मंगलवार से बढ़ गया है। 1 अप्रैल से हाइवे का टोल टैक्स बढ़ने के बाद किराया बढ़ा है। परिवहन निगम ने साधारण और AC बसों का किराया एक से तीन रुपये तक बढ़ाया है। लेकिन, वाराणसी-आजमगढ़ रूट पर किराया पहले जैसा ही रहेगा।
क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि टोल टैक्स की नई दरों के हिसाब से किराया बढ़ाया गया है।टोल टैक्स की दरें बढ़ने के बाद रोडवेज ने भी अपनी बसों का किराया बढ़ा दिया है। साधारण बसों और AC बसों दोनों के किराए में बदलाव किया गया है। किराए में यह बदलाव एक रुपये से लेकर तीन रुपये तक का है। यह बदलाव 1 अप्रैल से लागू हो गया है।
वाराणसी से कुछ जगहों का किराया इस प्रकार बदला है:
प्रयागराज: पहले 196 रुपये, अब 197 रुपये (1 रुपये की वृद्धि)
जौनपुर: पहले 105 रुपये, अब 107 रुपये (2 रुपये की वृद्धि)
सुल्तानपुर: पहले 250 रुपये, अब 252 रुपये (2 रुपये की वृद्धि)
लखनऊ: पहले 475 रुपये, अब 477 रुपये (2 रुपये की वृद्धि)
गाजीपुर: पहले 150 रुपये, अब 151 रुपये (1 रुपये की वृद्धि)
रॉबर्ट्सगंज: पहले 165 रुपये, अब 166 रुपये (1 रुपये की वृद्धि)
रेनूकूट: पहले 274 रुपये, अब 276 रुपये (2 रुपये की वृद्धि)
शक्तिनगर: पहले 348 रुपये, अब 350 रुपये (2 रुपये की वृद्धि)
कानपुर: पहले 495 रुपये, अब 496 रुपये (1 रुपये की वृद्धि)
मथुरा: पहले 1015 रुपये, अब 1017 रुपये (2 रुपये की वृद्धि)
अयोध्या (वाया शाहगंज): पहले 344 रुपये, अब 346 रुपये (2 रुपये की वृद्धि)
अयोध्या (वाया सुल्तानपुर): पहले 371 रुपये, अब 373 रुपये (2 रुपये की वृद्धि)
गोरखपुर (वाया गाजीपुर-मऊ ): पहले 375 रुपये, अब 378 रुपये (3 रुपये की वृद्धि)
गोरखपुर (वाया आजमगढ़): पहले 346 रुपये, अब 347 रुपये (1 रुपये की वृद्धि)
रामपुर से दिल्ली, मथुरा, नोएडा, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, हल्द्वानी और लखनऊ जाने वाले रूट पर भी किराया बढ़ गया है। यहां यात्रियों को एक रुपया ज्यादा देना होगा।
रामपुर से कुछ जगहों का किराया इस प्रकार बदला है:
दिल्ली: पहले 345 रुपये, अब 346 रुपये
मुरादाबाद: पहले 54 रुपये, अब 55 रुपये
बरेली सेटेलाइट: पहले 105 रुपये, अब 106 रुपये
रूद्रपुर: पहले 84 रुपये, अब 85 रुपये
बरेली: पहले 100 रुपये, अब 101 रुपये
हल्द्वानी: पहले 133 रुपये, अब 134 रुपये
लखनऊ: पहले 485 रुपये, अब 486 रुपये
31 मार्च रात 12 बजे से बढ़ चुका है टोल टैक्स
दरअसल, NHAI ने टोल टैक्स की दरों में बदलाव किया है। यह बदलाव 31 मार्च की रात 12 बजे से लागू हो गया है। NHAI की अधिसूचना के अनुसार, सबसे ज़्यादा टोल टैक्स सात एक्सल से ज़्यादा वाले वाहनों के लिए बढ़ाया गया है। इसके साथ ही, कार, जीप और अन्य वाहनों को भी बढ़ी हुई दर पर टोल देना होगा। टोल टैक्स बढ़ने के कारण रोडवेज बसों का किराया भी बढ़ गया है। जिन रास्तों पर जितने ज़्यादा टोल पड़ते हैं, उनके हिसाब से किराए में वृद्धि की गई है।