Today Breaking News

योगी सरकार ने संस्कृत शिक्षकों का मानदेय 40% बढ़ाया

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. योगी सरकार ने संस्कृत शिक्षकों का मानदेय बढ़ा दिया है। गुरुवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन में पूर्व मध्यमा (हाई स्कूल) शिक्षकों का 8 हजार और उत्तर मध्यमा (इंटरमीडिएट) के शिक्षकों का 10 हजार रुपए मानदेय बढ़ाने का फैसला हुआ है।
पूर्व मध्यमा के शिक्षकों को अब तक 12 हजार मिलते थे, जिसे बढ़ाकर 20 हजार प्रतिमाह कर दिया गया है। उ‌त्तर मध्यमा के शिक्षकों को प्रतिमाह 15 हजार रुपए मिलते थे, जिसे बढ़ाकर 25 हजार प्रतिमाह कर दिया गया है। सरकार ने मानदेय पर कार्य कर रहे इन शिक्षकों को दो वर्षों का सेवा विस्तार देने का भी निर्णय किया है। इसके तहत संस्कृत शिक्षकों का कार्यकाल 2025 से 2027 तक की अवधि के लिए अर्थात दो सालों के लिए बढ़ा दिया गया है।
संस्कृत विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने मानदेय के आधार पर दो चरणों में शिक्षकों की भर्ती की थी। पहले चरण में 518 और दूसरे चरण में 850 शिक्षकों की भर्ती हुई थी। इस प्रकार से प्रदेश में कुल 1368 संस्कृत शिक्षक मानदेय पर कार्य कर हैं। सरकार के इस निर्णय के बाद इन संस्कृत शिक्षकों को अप्रैल 2025 से ही बढ़े हुए मानदेय का लाभ मिलेगा। इन शिक्षकों की संविदा अवधि 31 मार्च 2025 को पूरी हो गई थी। इस प्रकार से संविदा अवधि को भी दो सालों (2025-26 और 2026-27) तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
 
 '