Today Breaking News

सपा के 3 बागी विधायक गृहमंत्री अमित शाह से मिले, राज्यसभा चुनाव में भाजपा को दिया था वोट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. सपा के 3 बागी विधायकों ने मंगलवार को नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इनमें विधायक राकेश सिंह, विनोद चतुर्वेदी और अभय सिंह शामिल रहे। इन तीनों विधायकों ने यूपी में साल 2024 में राज्यसभा चुनाव के दौरान कथित तौर पर भाजपा के पक्ष में वोट किया था। सपा के बागी विधायकों के साथ राज्यसभा सांसद संजय सेठ भी मौजूद थे।
सूत्रों के मुताबिक अब तीनों विधायक 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट चाहते हैं। साथ ही सरकार और संगठन में भी उचित सम्मान चाहते हैं। सपा के इन तीन बागी विधायक सहित अन्य तीन बागी विधायक मनोज पाण्डेय, पूजा पाल, राकेश पाण्डेय और आशुतोष मौर्य के बीजेपी में राजनीतिक भविष्य का फैसला पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के स्तर से ही होना है। इन्हे अभी बीजेपी सरकार ने Y श्रेणी की सुरक्षा दी है। साथ ही इनके क्षेत्र में भी सपा के बागी विधायकों का रुतबा बीजेपी के नेताओं से ज्यादा है। अभी विधानसभा में उपाध्यक्ष का चुनाव भी होना है।

मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए विधायक अभय सिंह ने लिखा- भारतीय राजनीति के चाणक्य, देश के यशस्वी गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट कर आशीर्वाद और मार्गदर्शन लिया। आपका प्रेरणादायी मार्गदर्शन और आशीर्वाद हमेशा ही नई ऊर्जा एवं उत्साह के संचार को गति देता है।
 
 '