Today Breaking News

गाजीपुर में बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, अस्पताल में तोड़ा दम

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के बिरनो में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बिरनो थाना क्षेत्र के सियारामपुर चट्टी के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।
मृतक की पहचान नसरतपुर गांव निवासी बृजमोहन राजभर के रूप में हुई है। वह अपने ननिहाल धनेषपुर से घर लौट रहा था।
मृतक बृजमोहन राजभर
दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल युवक को मरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बिरनो थानाध्यक्ष बालेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने पंचनामा कर शव को मोर्चरी भेज दिया। मृतक पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा था। वह बिजली की वायरिंग का काम करता था।

घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक के माता-पिता यशोदा देवी और राजेंद्र राजभर की हालत गंभीर है।

ग्रामीणों के अनुसार बृजमोहन हंसमुख और मिलनसार स्वभाव का था। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 
 '