Today Breaking News

गाजीपुर में भैंस के पौधा खाने पर दो पक्षों में मारपीट, 7 का सिर फटा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. एक भैंस द्वारा पौधा खा लेने की घटना को लेकर दो पक्षों में पहले तू-तू मैं-मैं हुई। फिर मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पूरा मामला गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र का है। जिसमें 7 लोगों का सिर फट गया वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताते चलें कि बात बढ़ने पर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला कर दिया। इस हिंसक झड़प में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को मऊ जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।

एक युवक की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे स्ट्रेचर पर लाया गया। डॉक्टरों की टीम सभी घायलों का इलाज कर रही है। घायल सुदर्शन यादव ने बताया कि उनके घर के पास लगाए गए पौधे को भैंस ने खा लिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया।
 
 '