अंग्रेजी शराब की दुकान में बिक रही थी देशी शराब, दुकान सील, 2 सेल्समैन गिरफ्तार मालिक फरार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के अंबारी में अंग्रेजी और बियर के कंपोजिट शराब की दुकान में देशी शराब बेचने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी शराब की दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन है। जबकि दुकान का मालिक प्रेम प्रकाश यादव फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है।
एक दिन पूर्व जिले के फूलपुर थाने की पुलिस और आबकारी टीम ने शिकायत मिलने पर शराब की कंपोजिट दुकान पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में 13 टेट्रा पैक बिनडीज लाइम के बरामद किए गए हैं।
इसके साथ ही देसी शराब की जो बिक्री की जाती थी उसका पैसा अलग रखा जाता था। मौके पर पहुंची पुलिस और आबकारी की टीम ने जब बारकोड और ढक्कन को स्कैन किया तो पता चला कि जिस देसी शराब की कंपोजिट ठेके से बिक्री की जा रही है वह देसी शराब भी अंबारी के ठेके के लिए आवंटित हुई थी।
जिसे अनुज्ञापी प्रेम प्रकाश यादव के ठेके से दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन हिमांशु मद्धेशिया और जटाधारी मद्धेशिया बिक्री कर रहे थे। इस मामले में तीनों आरोपियों के विरुद्ध फूलपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा।
आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाने की पुलिस और आबकारी टीम की संयुक्त टीम द्वारा जिस तरह से छापेमारी कर कंपोजिट शराब की दुकान से देसी शराब की बिक्री के जाने के मामले में टीम ने अनुज्ञापी प्रेम प्रकाश यादव की दुकान को सील कर दिया है।
![]() |
आजमगढ़ के अंबारी में अंग्रेजी शराब की दुकान से हो रही थी देशी शराब की बिक्री। |
इसके साथ ही इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इस छापेमारी टीम में फूलपुर प्रभारी सच्चिदानंद यादव आबकारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार तिवारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस और आबकारी के कर्मचारी उपस्थित रहे।