नमाज के बाद मुस्लिमों के दो पक्ष भिड़े, मारपीट, पथराव-फायरिंग, 11 आरोपी गिरफ्तार; Video देखें
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मेरठ. मेरठ के सिवालखास कस्बे में नमाज के बाद मुस्लिम समाज के दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। दोनों तरफ से पथराव हो गया। दोनों पक्षों से बड़ी संख्या में लोग आमने-सामने आ गए। चीख-पुकार मच गई। फायरिंग हो गई। मारपीट और पथराव में कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
सूचना पर जानी थाना समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। एसपी देहात ने बताया कि दोनों पक्षों के 11 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सिवालखास निवासी जाहिद रविवार को बाजार में गया था। वहां वह किसी को गाली दे रहा था। सिवालखास के नाजिम ने उसको गाली देने से रोका तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। उस समय मामला शांत हो गया।
सोमवार को ईद की नमाज के बाद सभी अपने घरों को जा रहे थे। रास्ते में नाजिम और जाहिद का आमना-सामना हो गया। गाली-गलौज के बाद मारपीट हो गई। जिसके बाद दोनों तरफ से लोग एकत्र हो गए। पथराव हो गया। फायरिंग की गई। हालांकि अभी तक किसी को गोली लगने की सूचना नहीं है।
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कई लोग चोटिल हुए हैं, किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। पुलिस मौके पर है। हालात सामान्य हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक युवक सीधे फायरिंग करते आ रहा नजर
पथराव के दौरान एक युवक तमंचे से लोगों पर सीधे फायरिंग करते नजर आ रहा है। पुलिस माहौल बिगाड़ने वालों की तलाश में दबिश दे रही है।
दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज, 11 गिरफ्तार
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक पक्ष से नाजिम, जाहिद, शहजाद, जाकिर, सलमान, शेर मौहम्मद, जमील, शकील और गुलबहार एवं दूसरे पक्ष से राशिद, फिरोज, अफरोज, इरकान, इकराम, आदिल, अब्दुल समद, फुरकान और सलमान के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एक पक्ष से नाजिम, जाकिर एवं जाहिद पुत्रगण उम्मेद उर्फ बब्बू निवासी कस्बा सिवालखास एवं दूसरे पक्ष से अब्दुल समद पुत्र अब्बास, उस्मान पुत्र यामीन, इरकान पुत्र फुरकान, इसरार पुत्र यामीन, आदिल पुत्र अब्दुल सलाम, सलमान पुत्र आस मौहम्मद, साबिर पुत्र अब्बास एवं इकराम पुत्र यामीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।