Today Breaking News

गाजीपुर में रेलवे स्टेशन से मिले दो नाबालिग, परिवार से बिछड़े बच्चे माता-पिता से मिले

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस की सतर्कता से दो नाबालिगों को उनके परिवार से मिलाने में सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक रेलवे संदीप कुमार मीना के निर्देशन में चल रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई।
पहले मामले में जीआरपी थाना गाजीपुर सिटी पुलिस टीम को प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर एक रोती हुई लड़की मिली। महिला कांस्टेबल सुमित्रा पटेल की पूछताछ में पता चला कि वह कासिमाबाद की रहने वाली 15 वर्षीय स्नेहा कुमारी है। लड़की घर से नाराज होकर भागी थी।

पुलिस ने तुरंत परिजनों को सूचित किया। माता-पिता के थाने पहुंचने पर लड़की ने उनकी पहचान की। इसके बाद पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बेटी को सकुशल पाकर अमरनाथ और उनकी पत्नी ने पुलिस की सराहना की।
दूसरे मामले में भी प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर एक रोता हुआ नाबालिग मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम रमेश राम बताया, जो दुल्लहपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह भी परिवार से नाराज होकर घर से भागा था।

पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित किया। माता-पिता के थाने पहुंचने और बच्चे द्वारा पहचान किए जाने के बाद उसे भी परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
 
 '