Today Breaking News

गाजीपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्विद्यालय की कृषि परीक्षाएं संपन्न, दो नकलची पकड़े गए

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर से संबद्ध गाजीपुर स्थित स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कृषि की परीक्षाएं समाप्त हो गईं। 3 मार्च से शुरू हुई इन परीक्षाओं में दो नकलची पकड़े गए। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की गईं।
पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चली। महाविद्यालय प्रशासन ने नकल-मुक्त परीक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए थे। परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए और विशेष निगरानी टीमें तैनात की गईं।

प्राचार्य प्रो. राघवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण परीक्षा कराना था। बीएससी प्रथम सेमेस्टर में 164, तीसरे सेमेस्टर में 113 और पांचवें सेमेस्टर में 116 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। एमएससी उद्यान विभाग और अनुवांशिकी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं भी इसी दौरान संपन्न हुईं।

परीक्षा के अंतिम दिन पांचवें सेमेस्टर के सभी 116 पंजीकृत छात्र उपस्थित रहे। अब परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू होगा।
 
 '