Today Breaking News

फर्जी डॉक्यूमेंट बनाकर नौकरी दिलाने वाले दो गिरफ्तार, 16 गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ में संगठित गिरोह बनाकर जमीनों पर फर्जी डॉक्यूमेंट के सहारे कब्जा करने वाले और फर्जी दस्तावेज तैयार कर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की विवेचना कर रहे थाने के प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया- शशिकांत पाण्डेय उर्फ सोनू जो की गैंग का लीडर है। वह अपने सह आरोपी सदस्य जो की अरल थाना क्षेत्र का रहने वाला जबकि लखनऊ के चिनहट में रह रहा है।
मंजू पांडे अमन पांडे विकास पांडे और मांधाता पांडे हैं। यह सभी लोग एक गिरोह बनाकर फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार कर नौकरी दिलाने का काम करते हैं। इस गिरोह के सदस्यों द्वारा बड़ी संख्या में लोगों के साथ ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। नौकरी दिलाने के नाम पर यह आरोपी पैसा लेते हैं और उसे हजम कर जाते हैं। जिसके बाद पीड़ित थाने से लेकर पुलिस के चक्कर लगाता है।

इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध अप्रैल महीने में गैंगस्टर एक्ट का भी मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपियों द्वारा गिरोहबंद अधिनियम और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत गैंगस्टर दर्ज कर मामले की विवेचना प्रकाश मिश्रा द्वारा की जा रही है।

इस बारे में अहिरौला थाने के प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया- गैंगस्टर एक्ट से संबंधित आरोपी पवन पांडे और विकास पांडे को हिरासत में ले लिया गया है।

गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर आजमगढ़ में 16 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है। जहां से जेल रवाना किया जाएगा।
 
 '