ट्रैक्टर ने मां-बेटे को रौंदा, मौत; बच्चे को दूध पिलाने के लिए सड़क किनारे बैठी थी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. जौनपुर के शाहगंज में ट्रैक्टर ने मां बेटे को कुचल दिया। दोनों की मौके पर मौत हो गई। महिला अपने डेढ़ साल के बच्चे को सड़क किनारे बैठकर दूध पिला रही थी। तभी ट्रैक्टर में दोनों को कुचल दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान संजरपुर गांव गांव निवासी नजमा के रूप में हुई है। पूरा मामला खुटहन थाना क्षेत्र के गौरा गांव के पास की है। हादसे में कुछ दूर खड़ा महिला का देवर बाल-बाल बचा। चालक मौके से फरार हो गया।
महिला के देवर मोहम्मद कैफ ने बताया कि वह अपनी भाभी के साथ उनकी बहन की गोद भराई में सुल्तानपुर के करौंदी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर कला गांव में गया था। आज दोनों बाइक से वापस आ रहे थे। तभी रास्ते में डेढ़ साल का भतीजा उबैद भूख से रोने लगा।
भाभी ने एक ईंट भट्टे के पास गाड़ी रोकने को कहा। मैंने सड़क किनारे बाइक रोक दी। भाभी सड़क से हटकर कुछ दूर पर बैठकर बच्चे को दूध पिलाने लगी। तभी एक ट्रैक्टर आया और दोनों को कुचल दिया। ट्रैक्टर आगे जाकर पेड़ से टकरा गया।
चालक उतर कर फरार हो गया। घटना की सूचना मैंने घर वालों और पुलिस को दी। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।