पत्नी और सास से तंग आकर व्यापारी ने मौत को गले लगाया, नोट में लिखा मुझे माफ कर देना मां
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर में एक व्यापारी सुमित चौरसिया ने शुक्रवार की सुबह फांसी से लटककर जान दे दी। सुसाइड नोट में उसने पत्नी व सास के तानों से तंग आकर जान देने की बात लिखी है। 90 साल की मां को संबोधित एक पन्ने के पत्र में सुमित ने लिखा है कि ''मां! मुझे माफ कर देना...पत्नी व सास के तानों से तंग आकर जान दे रहा हूं...'' इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई। पारिवारिक मित्रों की मानें तो घटना के वक्त पत्नी व बच्चे भी घर पर ही थे।
![]() |
पत्नी व बच्ची के साथ सुमित चौरसिया। फाइल फोटो |
गोरखनाथ थाना क्षेत्र के सुभाष नगर कालोनी में रहने वाले 40 वर्षीय सुमित चौरसिया अपना बिजनेस करते थे। उनकी शादी 6 साल पहले राप्तीनगर की राखी से हुई थी। उनकी 16 महीने व 4 महीने का दो बेटियां हैं। शक्रवार की सुबह घर के हाल में सुमित ने प्लास्टिक की रस्सी से लटककर अपनी जान दे दी। मां व भाई ने सुबह रस्सी के सहारे शव लटका देखा तो गोरखनाथ पुलिस को सूचना दी।
सुसाइड की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया। फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई गई। कमरे से सुसाइड नोट भी मिला। जिसपर पत्नी व सास के तानों से तंग आकर जान देने की बात लिखी गई है। पुलिस ने मृतक की पत्नी से भी पूछताछ की है।
घटना के वक्त पत्नी भी घर पर ही थी
बताया जा रहा है कि पत्नी चार दिन पहले ही मायके से दोनों बच्चियों के साथ घर आयी थी। आज भी वह घर पर ही थी। पति ने घर के हाल में फांसी लगाकर जान दे दी। इस मामले में परिवार वालों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। मृतक की 6 बहनें हैं, सभी की शादी हो चुकी है। चार भाईयों में वह तीसरे नंबर के थे। सबसे छोटे भाई की शादी नहीं हुई है। उनके पिता ईश्वरचंद का निधन पहले ही हो चुका है। सुमित ने गोदाम और मकान किराए पर दिया था। इससे पहले घर पर मैरेज हाल संचालित करते थे। वह मां, छोटे भाई व पत्नी, बच्चों के साथ द्वितीय तल पर रहते थे।
जानिए क्या कहती है पुलिस
सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि एक युवक ने सुसाइड किया है। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की है। शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इस मामले में जांच की जा रही है।