फर्जी नेताओं का बेटा बनकर SSP को धमकाया, पुलिस ने दो शातिरों को दबोचा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मिर्जापुर. मिर्जापुर में पुलिस ने बड़े राजनेताओं और प्रमुख व्यक्तियों का नाम लेकर धमकी देने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी जौनपुर के रामपुर बौरिया के रहने वाले हैं। इनकी पहचान राजन तिवारी और अनुज मौर्या के रूप में हुई है।
राजन तिवारी पर विभिन्न थानों में 9 और अनुज मौर्या पर 2 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों के पास से 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इन अपराधियों ने 23 अप्रैल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सीयूजी नंबर पर फोन किया था। उन्होंने खुद को एक बड़े राजनेता का बेटा बताकर अनुचित लाभ लेने का प्रयास किया था।
एसपी सोमेन वर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला और सदर अमर बहादुर के नेतृत्व में एक टीम गठित की। सर्विलांस और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर 24 अप्रैल को कोतवाली शहर पुलिस ने बीएलजे ग्राउंड के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दूसरों के नाम पर सक्रिय सिम कार्ड का इस्तेमाल करते थे। इससे वे पुलिस की पकड़ से बचे रहते थे। प्रभावशाली लोगों का नाम लेकर धमकी देकर अवैध वसूली करते थे। गिरफ्तारी में उप-निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा, मुख्य आरक्षी गुड्डू बिन्द और आरक्षी हरिशंकर की टीम शामिल रही।