Today Breaking News

मूंगफली की बोरियों में छिपाकर ले जा रहे थे शराब, 774 पेटी पुलिस ने पकड़ी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही 60 लाख रुपए की विदेशी शराब को जब्त किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में मूंगफली की बोरियों के नीचे शराब छिपाकर ले जाई जा रही है।
इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी इलामारन जी. ने बताया कि सूचना मिलते ही कोतवाल अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मतलूपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी कर दी। गाजीपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रोका गया। पुलिस को देखकर ड्राइवर भागने लगा, लेकिन उसे पकड़ लिया गया।

ट्रक की जांच में मैकड्वेल ब्रांड की 750 मिली लीटर की 210 पेटियां मिलीं। प्रत्येक पेटी में 12 बोतलें थीं। साथ ही इंपीरियल ब्रांड की 180 मिली लीटर की 564 पेटियां भी बरामद हुईं, जिनमें प्रत्येक पेटी में 48 बोतलें थीं। कुल मिलाकर 6,672 लीटर शराब बरामद की गई।

पकड़े गए ड्राइवर की पहचान हरियाणा के पानीपत निवासी मनोज के रूप में हुई। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह बाबा उर्फ कमल और ट्रक मालिक मुहम्मद हनीफ के लिए काम करता है। हनीफ पीलीभीत का रहने वाला है। ड्राइवर ने स्वीकार किया कि वह पहले भी कई बार इसी तरह शराब की तस्करी कर चुका है।
 
 '