गाजीपुर में चैत्र नवरात्रि पर नगर में श्रीराम ध्वज का दिखा उत्साह, केसरिया रंग में रंगा शहर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में चैत्र नवरात्रि और नवसंवत्सर के अवसर पर बुधवार को भव्य श्रीराम शोभायात्रा का आयोजन किया गया। नगरवासियों ने अपने घरों पर श्रीराम ध्वजा लगाकर पूरे शहर को केसरिया रंग में रंग दिया।
शोभायात्रा की शुरुआत नागा बाबा बाल हनुमान मंदिर शाहनिन्दा से हुई। यात्रा के सबसे आगे एक वाहन पर अयोध्या के श्री राम मंदिर में स्थापित रामलला का तैल चित्र सजाया गया था। इसके पीछे युवक दोपहिया वाहनों पर श्रीराम ध्वजा लेकर जयघोष करते हुए चल रहे थे।
यात्रा का मार्ग शाहनिन्दा से शुरू होकर सदर रोड, तहसील, केशरी मोड़, यूसुफपुर बाजार, फाटक, यूसुफपुर गंज, नवापुरा मोड़, गल्ला मंडी, बिट्ठल तिराहा और वकील बाड़ी होते हुए नागाबाबा मंदिर प्रांगण में समाप्त हुआ।
शोभायात्रा में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष विनोद उपाध्याय के साथ दिनेश वर्मा, रामजी गिरि, श्रीनारायण राय वशिष्ठगोत्री, डॉ. शशांक शेखर, अमित अग्रवाल समेत कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया। गोकुल, अभिषेक, विनीत भानू, सत्यम, अजय, मनीष, अवनीश, लालबाबू, प्रमोद, सुधाकर, विनोद, संजय, कुश जी, अमरेन्द्र और जीतेश भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।