Today Breaking News

गाजीपुर में दो पक्षों में झगड़ा, लाठी-डंडों से हुई मारपीट में एक की मौत, एक गंभीर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गोड़ा गांव में पुराने विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। गुरुवार की देर रात दो पाटीदार पक्षों के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई।
इस हिंसक झड़प में एक पक्ष के दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दीनानाथ के दोनों पुत्रों को परिजन तुरंत अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान 28 वर्षीय जितेंद्र की मौत हो गई। उसके भाई अंगद की हालत गंभीर होने के कारण उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया।

शहर कोतवाल दीनदयाल पांडे के अनुसार, मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
 '