गाजीपुर में लाखों के जेवरात और कीमती सामान ले उड़े चोर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के गहमर कोतवाली क्षेत्र के देवल गांव में चोरों ने दो बंद मकानों को निशाना बनाया। चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात और कीमती सामान चुरा लिए।
पीड़ित मुज्जमिल अंसारी का पुश्तैनी मकान गांव में है। वह परिवार के साथ बाहर रहते हैं। सुबह आसपास के लोगों ने मकान का ताला टूटा और सामान बिखरा देखा। उन्होंने तुरंत मकान मालिक को फोन कर सूचना दी।
चोरों ने मकान में घुसकर अलमारी तोड़ी। उसमें रखे जेवरात, नगदी और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। चोरों ने बगल के मकान में भी चोरी की। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
मुज्जमिल अंसारी ने गहमर कोतवाली में तहरीर दी है। गहमर कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने कहा कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।