गाजीपुर में 1971 के भारत-पाक युद्ध के वीर योद्धा सूबेदार अनवारुद्दीन खान नहीं रहे
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दिलदारनगर के ग्राम पंचायत जबूरना गांव निवासी भूतपूर्व सैनिक कल्याण व विकास समिति, ग़ाज़ीपुर के संस्थापक एवं अध्यक्ष सूबेदार अनवारुद्दीन खान का निधन 80 वर्ष की उम्र में लखनऊ स्थित कमांड हॉस्पिटल में हो गया।
अनवारुद्दीन खान ने इंटरमीडिएट के बाद सेना में भर्ती होकर 15 राजपूत रेजिमेंट में सेवा की। 1971 के भारत-पाक युद्ध में वेस्टर्न सेक्टर में उन्होंने वीरता से लड़ते हुए गंभीर चोटें झेलीं। देश सेवा के लिए उन्हें कई पदक मिले। वे 2001 में सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हुए।
शनिवार को उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव जबुरना पहुंचा, जहां क्षेत्र के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सुबह 9 बजे गांव के कब्रिस्तान में सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
सेवानिवृत्ति के बाद भी वे पूर्व सैनिकों के हितों के लिए निरंतर कार्यरत रहे। उनके निधन पर 39 जीटीसी वाराणसी के ब्रिगेडियर अनिरंदम दत्ता, गोरखा रेजिमेंट के ब्रिगेडियर राजीव नागयल, कर्नल नारायण सिंह, कर्नल विक्रम सिंह समेत कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया। स्थानीय सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।