गाजीपुर में पारा पहुंचा 40+ डिग्री, लू के थपेड़ों से लोग परेशान, बारिश की भी संभावना
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मौसम का मिजाज बदल रहा है। तापमान का पारा 40+ डिग्री के करीब पहुंच गया है। तीखी धूप और गर्म हवाओं से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वही आज आसमान में बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही।
दिन में लू के थपेड़े लोगों को परेशान कर रहे हैं। लोग चेहरे पर कपड़ा बांधकर और छाता लेकर घर से निकल रहे हैं। दोपहर के समय सड़कों पर आवाजाही कम हो गई है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ने की संभावना है। आसमान में बादलों की आवाजाही देखी जा रही है। आपदा विशेषज्ञ अशोक राय ने बताया कि आगामी दिनों में बारिश की संभावना है।
किसानों को सलाह दी गई है कि जो रबी फसलों की कटाई और मढ़ाई कर चुके हैं, वे अपने खेतों में गर्मी वाली गहरी जुताई करके खेत को खुला छोड़ दें। अप्रैल माह में इस बार मई-जून के मुकाबले अधिक गर्मी पड़ रही है।