Today Breaking News

गाजीपुर में अवैध खनन पर तहसीलदार की कार्रवाई, मिट्टी से लदे कई ट्रैक्टर पकड़े, चालक भागे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सेवराई के अमौरा गांव में अवैध मिट्टी खनन का भंडाफोड़ हुआ है। तहसीलदार सुनील कुमार सिंह ने मौके पर छापेमारी कर कई मिट्टी से लदे ट्रैक्टरों को पकड़ा। कार्रवाई के दौरान कुछ चालक मिट्टी वहीं गिराकर भाग निकले, जबकि कुछ ने अपने वाहन भी छोड़ दिए।
तहसील क्षेत्र में अवैध खनन से प्रतिदिन लाखों रुपए का राजस्व नुकसान हो रहा है। तहसीलदार जब एक निजी काम से अमौरा गए थे, तब उन्होंने मिट्टी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को देखा। उन्होंने तुरंत चालकों को रोका और पूछताछ शुरू की।

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में हजारों ट्राली मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है। यह काम ज्यादातर रात में किया जाता है। कुछ लोगों का आरोप है कि यह सब तहसील और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा है।

तहसीलदार सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए वाहनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। भागे हुए चालकों की भी पहचान की जा रही है।
 
 '