Today Breaking News

गाजीपुर में सोशल मीडिया पर युवती का अश्लील फोटो अपलोड किया, आईटी एक्ट में केस दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के भांवरकोल थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है। एक किशोरी के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसकी अश्लील फोटो वायरल की गई है।
पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि मोबाइल नंबर +918376804*** से किसी व्यक्ति ने उसके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बना लिया। इस अकाउंट पर उसकी अश्लील फोटो अपलोड की गई हैं। इससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा है।

जांच में पता चला है कि संदिग्ध मोबाइल नंबर फोर्टिस स्ट्रेस हेल्पलाइन मिरिंडा (इंस्टा फ्रॉड) से जुड़ा हुआ है। भांवरकोल थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
 '